ईदुल अज़हा एक अगस्त को लाॅकडाउन में परिवर्तन कर नमाज और कुर्बानी में छूट की अपील-मौलाना खालिद रशीद फिरंगी

लखनऊ, 22 जुलाई, कल चांद नजर नहीं आने की वजह से हिन्दुस्तान भर में ईदुल अज़हा शनिवार 1 अगस्त को मनाई जायेगी और हिलहिज की पहली तारीख 23 जुलाई को होगी, काजी शहर व इमामे ईद गाह महली साहब ने यह एलान किया।


आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त शनिवार और रविवार दो दिन का सप्ताह में लाॅकडाउन लगता है ऐसे में ईदुल अज़हा का शनिवार के दिन पड़ने से आम लोगों में बहस का मौजू बना हुआ है कि क्या ईदुल अज़हा के दिन भी लाॅकडाउन होगा?


क्या हम ईद की नमाज पढ़ पायेेगे?


उस दिन हम कुर्बानी कैसे करेंगे? वगैरह-वगैरह


इदारए देवबंद ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि ईदुल अज़हा को देखते हुये लाॅकडाउन पर नई गाईड लाईन बनायी जाये जिससे कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज और कुर्बानी करने में कोई परेशानी न हो। इमाम ईदगाह खालिद रशीद ने भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को खत लिखकर नई गाईड लाईन जारी करने तथा नमाज और कुर्बानी के लिये सहुलत देने की अपील की है।