एएनएम सीएचसी बनकटी को निलम्बित करने के लिए सीएमओ को निर्देष - जिलाधिकारी

बस्ती 28 जुलाई 2020 , जिलाधिकारी आषुतोष निरंजन ने एएनएम श्रीमती जूली वर्मा सीएचसी बनकटी जो दिनांक 01 जुलाई से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं, को निलम्बित करने के लिए सीएमओ को निर्देषित किया है। सीएमओ को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के समय में सक्षम स्तर के अधिकारी को बिना सूचित किये लगातार अनुपस्थित रहना लापरवाही एवं अनुषासनहीनता है। उन्होेंने कृत कार्यवाही से भी अवगत कराने को कहा है।