बस्ती 31 जुलाई, बीती रात से खराब हो जाने के कारण हर्रैया तहसील क्षेत्र के विभिन्न 33/11 केवीए के सब स्टेशनों के क्षेत्रों में विद्दयुत आपूर्ति बाधित हो गयी है। वैकल्पिक व्यवस्था में नवाब गंज गोन्डा से 132केवीए लाइन से विद्दयुत आपूर्ति का प्रयास किया गया है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शोसल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि गिदही से हर्रिया जाने वाली 132 केवीए लाइन खराब हों जाने से हर्रैया ,हर्रैया तहसील, बभनान, शृंगीनारी ,मखौड़ा, विक्रमजोत, दुबौलिया, गौर, कप्तानगंज,एकडेनगवा ,छावनी के 33/11 केवी सब स्टेशनों के क्षेत्रों में विद्दयुत आपूर्ति बाधित हो गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग ने नवाबगंज गोन्डा से 132 केवीए की वैकल्पिक विद्दयुत आपूर्ति करने का प्रयास किया है। वही दूसरी ओर विभाग गिदही हर्रैया 132 केवीए लाइन में फाल्ट खोजने और उसकी मरम्मत करने कार्य मे लगा हुआ है।