बस्ती 28 जुलाई 2020 , जिलाधिकारी आषुतोष निरंजन ने निर्देष दिया है कि जिले में रैपिड एण्टीजेन टेस्ट किट आधारित सैम्पलिंग एंव टेस्टिग में वृद्धि करेें। उन्होेंने सीएमओ को निर्देष दिया है कि रैपिड एण्टीजेन किट ससमय प्राप्त करने की स्थायी व्यवस्था बनायें। प्रतिदिन न्यूनतम 1000 एण्टीजेन टेस्ट कराये जाने एवं उसकी पोर्टल पर फीडिंग करना सुनिष्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थापित फीवर ओपीडी में परीक्षणोपरान्त पाये गये संदिग्ध मरीजो का एण्टीजेन टेस्ट करायें। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 100 लोगों का एवं प्रत्येक सीएचसी पर कम से कम 50 लोगों का एण्टीजेन टेस्ट कराना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार निजी चिकित्सालयों में आने वाले संदिग्ध मरीजों का डेडीकेटेड एमएमयू लगाकर प्रतिदिन कम से कम 200 लोगों का एण्टीजेन टेस्ट कराया जाय।
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों/कस्बों में स्थापित किये जा रहे स्टैटिक सैम्पल कलेक्षन बूथों में भी प्रतिदिन कम से कम 50 संदिग्ध मरीजों का एण्टीजेन टेस्ट करायें। इस कार्य हेतु जनपद स्तर पर एडीएम को प्रषासनिक नोडल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सीय नोडल नामित किया गया है। साथ ही जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ0 सीएल कन्नौजिया को चिकित्सीय सह नोडल नामित करते हुए उनके सहयोग हेतु उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0के0 वर्मा को दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने निर्देष दिया है कि व्लाॅक स्तर पर समयबद्ध कार्यवाही के लिए संबंधित एसडीएम तथा एमओआईसी को जिम्मेदारी दी गयी है। अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री सादुल्लाह प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला सर्विलांस अधिकारी से प्राप्त करके उन्हें उपलब्ध करायेंगे।