लाकडाउन पीरियड में अभिभावकों की आर्थिक परेशानी को देखते हुये कई स्कूल के प्रबंधकों ने अप्रैल, मई, जून की फीस माफ करने की घोषणा

बस्तीः की है। इसी कड़ी में एक और सराहनीय कदम उठाते हुये पिपरा वृजलाल स्थित श्री रामसुमेर सिंह कृषक इण्टर कालेज के प्रबंधक रामकरन सिंह ने छठीं कक्षा से लेकर 12 वीं तक के छात्र छात्राओं की अप्रैल, मई, जून माह का शिक्षण शुल्क माफ करने की घोषणा की है।


 


उन्होने यह भी कहा कि जुलाई माह के शिक्षण शुल्क के साथ अभिभावक माह के अंत तक अपने पाल्यों का प्रवेश करवा लें। प्रबंधक ने कहा फीस माफी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी दिनों से बहंस चल रही है। यद्यपि फीस माफ करने का किसी प्रबंधक पर कोई दबाव नही है, ये उनके खुद के प्रबंधन का हिस्सा है कि वे क्या फैसला करते हैं, बावजूद इसके इतनी भयंकर आर्थिक मंदी के साथ स्कूल प्रबंधक को अभिभावकों का हर संभव सहयोग करना चाहिये। अभिभावकों के सहयोग से ही शिक्षण संस्थान चलते हैं, आज जब लाकडाउन के कारण वे परेशान है तो विद्यालय को भी अपने स्तर से मदद करनी चाहिये।