निजी स्वामित्व की भूमि पर तालाब बनाया जायेंगा--जिलाधिकारी

बस्ती 02 जुलाई 2020  प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के वर्ष 2020-21 में 05 हेक्टेयर क्षेत्रफल में निजी भूमि पर तालाब निर्माण कराया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इसकी लागत 07 लाख रूपये है। निजी स्वामित्व की भूमि पर तालाब बनाया जायेंगा जो 0.20 हेक्टेयर से कम न हो तथा 02 हेक्टेयर से अधिक न हो।


उन्होने बताया कि 05 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 07 लाख की लागत से रियरिंग ईकाइ की स्थापना की जायेंगी। एक मत्स्य बीज हैचरी निजी स्वामित्व वाली भूमि पर जो 02 हेक्टेयर से अधिक न हो स्थापित की जायेंगीं, जिसकी लागत 30 लाख रूपये है।


उन्होने बताया कि सचल मत्स्य बिक्री करने हेतु 10 लोगों को साईकिल विद आईस बाक्स दिया जायेंगा। उन्होने बताया कि उपरोक्त लक्ष्य विकास खण्ड हर्रैया, गौर तथा सल्टौआ गोपालपुर मंे 70 प्रतिशत तथा शेष विकास खण्डों में 30 प्रतिशत है। महिला, अनुसूचित जाति को परियोजना लागत का 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को अनुदान दिया जायेंगा। योजना का लाभ लेने के लिए विकास भवन स्थित मत्स्य पालन विभाग में सम्पर्क किया जा सकता है।