बस्ती 28 जुलाई 2020 , 27 जुलाई को विभिन्न सीएचसी/ पीएचसी पर कार्यरत 06 तथा 28 जुलाई को 11 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 02 स्थायी तथा 04 संविदा/आउटसोर्सिंग के एवं 28 जुलाई में 09 स्थायी तथा 02 आउटसोर्सिंग/संविदा के कर्मचारी है।
27 जुलाई को स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी बनकटी में फार्मासिस्ट अवधेश कुमार मिश्रा, चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेश कुमार एवं संविदा/आउटसोर्सिंग सल्टौआ में स्टाफ नर्स सरोज देवी, हरैया में आयुष्मान मित्र हिमांशु कुमार, बनकटी में एएनएम जूली वर्मा तथा कप्तानगंज में मेल स्टाफ नर्स विश्वनाथ प्रताप ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये थे।
इसी प्रकार 28 जुलाई को स्थायी कर्मचारियों में बनकटी में एएनएम जूली वर्मा, केटीसी रोहित कुमार, काउंसलर-केटीसी वंदना तिवारी, एमओ-आरबीएसके डॉ० रिमझिम मिश्रा, एलएमओ-आरबीएसके डॉ० अनीता पाल, एलएमओ-आरबीएसके डॉ० जमीर अहमद, ईईओ-आरबीएसके संतोष कुमार, एमओ-आरबीएसके अभिषेक कुमार सिंह, सीएचओ आनंद प्रकाश एवं संविदा/आउटसोर्सिंग रुधौली में एलएमओ-आरबीएसके डॉ० यास्मीन, तथा आयुष्मान मित्र संदीप चैधरी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गये।