बस्ती 14 जुलाई 2020, विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत जनपद में चिन्हित 12 अति संवेदनशील गांव में जिला स्तरीय अधिकारी अभियान की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे तथा सीधे जिलाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। यदि यहां किसी विभाग द्वारा गतिविधि नहीं की जाती है, तो इसकी सूचना भी जिला स्तरीय अधिकारी देंगे। उक्त निर्देश सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को प्रशिक्षित करते हुए दिया।
उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील गांव में पूर्व में जेई या एईएस का केस हो चुका है, इसकी पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिए जुलाई माह में अभियान के अंतर्गत सभी विभागों द्वारा अपनी कार्यवाही पूरा किया जाना है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत गॉव में विधिवत साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन एवं वेक्टरजनित संक्रमण के रोकथाम हेतु गॉव में जन जागरूकता हेतु कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने बताया कि हाई रिस्क विलेज (एचआरवी) ब्लाक सल्टौआ गोपालपुर में आमा तथा देईपार, गौर में बभनान नगर पंचायत तथा महुआडाबर, सॉऊघाट में गंधरिया फैज तथा परसाहज्जाम, कुदरहॉ में गायघाट, सिसईपण्डित, बानपुर तथा माधवपुर एवं बस्ती सदर में महसों एवं पुरानी बस्ती है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण एवं अन्य कार्य किया जाना है। पंचायत राज विभाग द्वारा साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नाली की सफाई तथा छोटे हैंडपंपों को चिन्हित किया जाना है। पशुपालन विभाग द्वारा सूअर बाडा चिन्हित कर सूअर पालकों को अन्य उद्योग या पोल्ट्री फार्म के लिए प्रेरित किया जाना है। कृषि विभाग द्वारा चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण के लिए जागरूकता करना है।
उन्होंने कहा कि यह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में संचालित होगा। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में फागिंग कराया जाना है, तालाबों में साफ-सफाई कराया जाना है। छोटे हैंडपंपों का प्रयोग करने वालों को पानी उबालकर पीने के लिए प्रेरित करना है। यह सभी कार्य निरंतर चलते रहेंगे। इसके अनुसरण के लिए, 12 जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल नामित किया गया है। वे नियमित रूप से इन गांवों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। सभी जिला स्तरीय अधिकारी गांव में किए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना विभाग से प्राप्त कर लें तथा तदनुसार अनुश्रवण कर अवगत कराएं।
इस कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह, डीआईओएस डॉ० बृजभूषण मौर्य, राम नगीना यादव तथा अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।