महमूद आलम ( इo तेवर o सा)
बस्ती 23 अगस्त 2020,आज मनिहार वेल फेयर ट्रस्ट की बैठक गौर ब्लॉक के तेनुआ ग्राम पंचायत में एक बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहंशाह आलम की अध्यक्षता में जिला सलाहकार मोहम्मद अयूब, जिला प्रवक्ता अब्दुल अजीज, उपाध्यक्ष महमूद आलम, के मौजूदगी मे आहुत की गई जिसमें ट्रस्ट के बुनियादी बातों पर चर्चा की गई , साथ ही गौर एवं साल्टऊवा की कमेटी का गठन किया गया जिसमें साल्टऊवा ब्लॉक से मोहम्मद यूनुस, ब्लॉक अध्यक्ष सफ़ी अहमद महासचिव, तथा गौर ब्लॉक से श्री इनामुल हक ब्लॉक अध्यक्ष, तथा मोहिब रजा को महासचिव, घोषित किया गया उन लोगों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए कमेटी की तसकील का ऐलान कर दिया उक्त बैठक में मनिहार समाज से संपूर्ण गांव के लोग उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से अली अहमद, अलाउद्दीन, मोहम्मद, हसन, अफजल हुसैन, अब्दुल कलाम, अमजद अली, शमशुल हक, अब्दुल सिद्धि, मोहम्मद जैद, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद समीर, मोहम्मद इजहार, उबैद रजा आमीन, आदि लोग मौजूद रहे जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया तथा तथा करोना को दूर भगाने के लिए खुदा से दुआ मांगी गई और सदस्यता अभियान को जारी रखते हुए काठ नौली, वाल्टरगंज में 12 परिवार आमा टीनिच, बनगवां से 7 परिवार और बभनान तेनुआ गौर हलवा तितरा से 45 परिवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरा कर सदस्यता ग्रहण कराई गई और उनको सदस्यता की रसीद उपलब्ध करा दी गई जब समस्त परिवारों ने मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण की तो ऐसा लगा की संपूर्ण ग्राम संपूर्ण ब्लॉक मनिहार मय हो गया