मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का गठन शहंशाह आलम जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज जिला उपाध्यक्ष नव नियुक्त

मोहम्मद अयूब 


बस्ती,( ई o ते,) मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट भारत के आह्वान पर एक बैठक का आयोजन ग्राम घरसोहिया पुरानी बस्ती में दिनांक 15 अगस्त 2020 को किया गया जिसमें ट्रस्ट का उद्देश्य था कि सम्पूर्ण भारत के समस्त जिलों मे हमारी कमेटी का गठन हो इस उदेश्य का संचार कई प्रांतों मे हो चुका है उसी के सापेक्ष मे उत्तर प्रदेश के एतिहासिक बस्ती जिले मे मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की इकाई का गठन हो उन उद्देश्यों को लेकर राष्ट्रीय सलाहकार उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शकील ने मनिहार वेल फेयर ट्रस्ट के क्रिया कलापों का संपूर्ण विवरण समझाया तत्पश्चात उन्हों ने समस्त सदस्यों के अनुरोध पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहंशाह आलम मनिहा की नियुक्ति कर दी और अपने वक़्तवय मे जिला अध्यक्ष को बढ़ाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विस्वास है की आप और हम सभी मेरे सम्मानित मनिहार भाई बिरादरी और ट्रस्ट के नीतियों का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष आलम ने अपने जिला कमेटी का तशकील किया जिसमें बिरादरी और संघटन के संविधान के अनुसार अब्दुल वाहिद जिला प्रभारी, हाजी मोहम्मद जमील जिला संरक्षक, मोहम्मद अयूब एडवोकेट जिला सलाहकार, अब्दुल अजीज जिला उपाध्यक्ष, अनवर अली जिला सचिव, मोहम्मद सुभान अली जिला कोषाध्यक्ष,ष सनाउल रहमान जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद अनीस सदस्य, मोहम्मद अनीस सदस्य, असगर अली सदस्य, मोहम्मद रईस सदस्य, आदि लोगों को नियुक्त किया गया तदनुसार कमेटी के गठन पश्चात जिला अध्य क्ष ने अपने शब्दों में कहा हमारा उद्देश यह है कि उन प्रथाओं को समाप्त करने का बीड़ा उठाएंगे जो हमारे अंदर व्याप्त है कालांतर में शकील भाई ने वरिष्ट अधिवक्ता मोहम्मद अयूब जिला सलाहकार, शहंशाह आलम तथा सभासद अब्दुल अजीज के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उसी के अनुसार उनके निर्देशन पर जिला सलाह कार ने समस्त पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को एव गोपनीयता की शपथ दिलाई l