संतकबीरनगर-समर्थकों मैं हर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार शेखर सिंह को जिला प्रभारी युवा मोर्चा नियुक्त किया है। श्री सिंह के मनोनयन से समर्थकों में खुशी है और नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया हैं। खलीलाबाद के मोहल्ला बड़गो निवासी शेखर सिंह जो कि पेशे से बिजनेसमैन क्षेत्र में है जुझारू व्यक्ति के धनी श्री शेखर सिंह को जिला प्रभारी युवा मोर्चा बनाया है। संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा है कि शेखर सिंह युवा है इनके मनोनयन में संगठन को मजबूती मिलेगी सहित दर्जनों लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
श्री शेखर सिंह बने क्षत्रिय महासभा युवा के जिला प्रभारी