मनिहार समाज में जो तालीम की कमी है उसको दूर करना हमारा मकसद - शहंशाह

महमूद आलम  


बस्ती ,22 सितम्बर 2020,मनिहार वेल फेयर ट्रस्ट बस्ती जिले की इकाई का तूफानी दौरा जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहनशाह आलम की अध्यक्षत में महमूद आलम उपाध्यक्ष,मोहम्मद अय्यूब सलाहकार ,अब्दुल अज़ीज़ प्रवक्ता ,के साथ शरू हुआ जो गौर ब्लॉक का भ्रमण करके बिरादरी को जागरूक करने व बच्चों को बुनियादी तालीम से जोड़ने को लेकर चर्चा हुआ साथ ही चेतरा ,बभनान ,रमाबाई अम्बेडकर नगर ,चंद्रशेखर आजाद नगर, वार्ड में सदस्यता ग्रहण कराया गया और नगर पंचायत बभनान का गठन जिसमे मोहम्मद रमजान को अध्यक्ष,मोहम्मद साबिर को महासचिव ,व गौर ब्लॉक में इनामुल हक़ को अध्यक्ष,मोहिब रज़ा की महासचिव,नियुक्त किया गया परशुराम ब्लॉक में बिरादरी के एक ऐसे सख्शियत से मुलाकात हुई जो पिछले तीन दशक से समाज की सेवा करते आ रहे है मोहम्मद हसन प्रधान जो 1990 में बी डी सी सदस्य ,1995 से बर्तमान में प्रधान है उनके नेतुरुत में एक मीटिंग उनके आवास सिकंदर पुर में आहूत की गई जिसमे उनको ट्रस्ट के बारे में बताया गया और उन्होंने यह जिम्मा लेते हुय कहा की तीस साल से हम लोगो की सेवा कर रहे है अब अज से हम बिरादरी की सेवा करेंगे इस अवसर पर  शहनशाह ने कहा कि और बिरादरी को मुख्य धारा से जोड़ने का हम लोग संकल्प लेते हैं और जल्द ही परशुराम पुर ,विक्रमजोत ब्लाक का व हर्रिया तहसील ,का गठन कर देंगे इस मौके पर हाजी मोहम्मद सलीम ,इरफ़ान ,जावेद ,सहजाद ,रमजान ,साबिर ,मुसे ,अनस ,गुलजर ,अनीस ,आदि लोग मौजूद रहे I