गोरखपुर 27 सितंबर 2020,आज मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की कार्यकारिणी मीटिंग हाजी रईस अहमद साहब जिला अध्यक्ष गोरखपुर के मकान पर हुई जिसमें मनिहार वेलफेयर ट्रस्टकी कार्यकारिणी की मीटिंग जनाब हाजी रईस अहमद मनिहार के अध्यक्षता में हुई जिसमें ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब जब्बार अहमद मनिहार राष्ट्रीय सलाहकार एवं उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी जनाब अहमद मनिहार रुधौली बस्ती तथा जनाब डॉक्टर सिकंदर साहब मंडल अध्यक्ष गोरखपुर व मेराज अहमद सिद्दीकी उपाध्यक्ष गोरखपुर मंडल के अलावा मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के मंडल महासचिव जनाब हाजी अब्दुल रशीद साहब मनिहार साहब तथा मास्टर यासिर साहब मोहम्मद सुभान मौजूद रहे । मीटिंग का संचालन गयासुद्दीन मनिहार साहब कुशीनगर ने किया उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज को विकसित होने के लिए एकजुट होना पड़ेगा और शिक्षा और रोजगार पर भी चर्चा हुई । इसके साथ ही जनाब मेराज अहमद सिद्दीकी मनिहार ने मनिहार समाज शिक्षा का स्तर उठाने पर जोर दिया। मीटिंग में डॉक्टर सिकंदर साहब मनिहार ने मंडल अध्यक्ष गोरखपुर ने कार्यप्रणाली और कोऑर्डिनेशन और संस्था को मजबूत करने की बात कही और जनाब *शकील अहमद मनिहार* रुधौली बस्ती ने तहसील और ब्लॉक लेवल स्तर पर खाली पदों को भरने का आह्वान किया तथा पहचान पत्र के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मीटिंग में कैसे गोरखपुर मंडल को सुचारू रूप से चलाने की रूपरेखा बनाया और सारे डाक्यूमेंट्स तैयार करके दिखाएं और उचित सहयोग देने का आश्वासन दिया l अंत में जब्बार अहमद मनिहार ने मीटिग में ट्रस्ट के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत बनाने आपसी एकजुटता मनिहार समाज के कल्याण के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दिया हम उसे कार्यप्रणाली के बारे में समझाया और गोरखपुर मंडल के सभी जिलों के लिए दिशा निर्देश जारी किया वहां उपस्थित मोहम्मद सुभान मनिहार मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश ने सारे लोगों की बात सुनी और उसको नोट करते हुए अपनी भी बात रखी l वहां उपस्थित मंडल के सभी सदस्यों में गयासुद्दीन मनिहार, अशफाक अहमद मनियार, इस्लाम अली सिद्दीकी मनिहार, हाजी अदालत हुसैन मनिहार, डॉक्टर सिकंदर मनिहार, मुमताज अली मनिहार, कलीम असगर मनिहार,, मोहम्मद शफीक मनिहार समीउल्लाह मनिहार, मास्टर आशिर अहमद मनिहार अलहाजअब्दुल रशीद मनिहार मोहम्मद इब्राहिम मनिहार
मोहम्मद शकील मनिहार, मोहम्मद शाकिर मनिहार, मोहम्मद रईस मनिहार, मोहम्मद कैश मनिहार, रमजान अली मनिहार, मेराज अहमद सिद्दीकी मनिहार, शाहिद अली मनिहार, आदि लोग उपस्थित रहे सभी लोगों ने
मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट को मजबूत करने का दृढ़ संकल्प लिया