बस्ती 27 जनवरी 2021 , प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 03 लाख 42 हजार 322 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को रु० 2409 करोड़ की धनराशि उनके खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित
किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के 3725 लाभार्थियों के खाते में 21 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए उनके खातों में हस्तांतरित किया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने माया, फूला, शालिनी देवी, गीता देवी, नयनमती, जांबवती, शकरुनशा, सरोज, मीना देवी तथा माधुरी गुप्ता को तीसरे किश्त की धनराशि खाते में जाने का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चैधरी, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, राजू पांडे, सुनील पांडे, मोहंती दुबे, परियोजना अधिकारी डूडा चंद्रभान वर्मा तथा अभियंतागण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले के पांच नगर निकाय में कुल 12759 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 9535 पात्र व्यक्तियों को आवास बनाने के लिए किस्त दी गई है। इसमें से 5305 आवास पूर्ण हो गए हैं। शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि जिले में 1483 लाभार्थियों को 07 करोड़ 41 लाख 50 हजार प्रथम किश्त 334 लाभार्थियों को 05 करोड 10 लाख की दूसरी किश्त तथा 1908 लाभार्थियों को 09 करोड 54 लाख रूपये की तीसरी किश्त की धनराशि हस्तांतरित की गई है।
नगर पालिका परिषद बस्ती में नगर पालिका अध्यक्ष रुपम मिश्रा की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी तथा सभासद भी उपस्थित रहे।