संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरैया की बैठक

 हरैया 18 जनवरी 2021। संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरैया


के अध्यक्ष हरिशंकर पांडेय की अध्यक्षता में न्याय पंचायत मझौउवा बाबू के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आर डी पब्लिक स्कूल कसैला बाबू के प्रांगण में पूर्व जिला महासचिव घनश्याम शुक्ला जी के संयोजन में संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ला ने वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 54 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर देश के अन्नदाता किसान अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। वर्तमान सरकार के मुखिया अपनी तानाशाही के बल पर इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर संविधान का खिलवाड़ करके किसानों का मनोबल तोड़ रहे है। महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है। देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। आए दिन कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बावजूद डीजल व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। हम सभी लोगों से इस सरकार के तानाशाही किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी नीतियों का विरोध कर धरना रत किसानो का मनोबल बढ़ाने में सहयोग करें। इसी क्रम में जिला काग्रेस कमेटी बस्ती के सचिव देवी प्रसाद पांडेय, ब्लॉक प्रभारी आलोक पांडेय, राजू राणा प्रताप सिंह ने केंद्र प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित सभी लोगों को आवाहन किया कि हम सब कांग्रेस जन ग्राम पंचायत से लेकर न्याय पंचायत, ब्लॉक संगठन को मजबूत कर के आने वाले दिनों में आम जनमानस को जागृत कर वर्तमान केंद्र प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने में अपना अमूल योगदान देंगे। इस अवसर पर विजय प्रकाश शुक्ला को मुझौआ बाबू न्याय पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव किया गया ।उपस्थित सभी लोगों ने बधाई देते हुए न्याय पंचायत संगठन को मजबूत करने के लिए हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक मेंश्रीमती इंद्रावती ,रामदास वर्मा ओंकार नाथ शुक्ल रितेश कुमार देवेंद्र नाथ द्विवेदी अमरनाथ शुक्ला राजाराम तिवारी राजेश तिवारी चंद्र वर्मा राम प्रसाद राम संवारे वर्मा देवेंद्र दुबे नेता बब्बन शर्मा सनी कुमार रामचंद्र बैजनाथ आकाश वर्मा रमेश वर्मा मंगल प्रसाद चंद्र प्रकाश वर्मा राजकुमार वरिष्ठ नारायण पांडे लवकुश राजभर बेबी राजभर महावीर बृजलाल वर्मा राणा प्रताप गुलाम हुसैन रामनिवास तुलसीराम परशुराम आदि बहुत सारे कांग्रेसी उपस्थित रहे।