एवियन इन्फ्लुएंजा (वर्ड फ्लू) की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तहसीलस्तरीय टास्क फोर्स गठित-जिलाधिकारी

 बस्ती 16 जनवरी 2021, एवियन इन्फ्लुएंजा (वर्ड फ्लू) की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने तहसीलस्तरीय टास्क फोर्स गठित किया है। इसमें चारों तहसील के उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदस्य नामित किए गये है।

उन्होने बताया कि विकास भवन स्थित सभागार में कोविड कमाण्ड कंट्रोल रूम में वर्ड फ्लू स्थापित किया गया है। यहाॅ का फोन नम्बर 05542-245672 है। यहाॅ पर तीन शिफ्ट में पशुधन प्रसार अधिकारियों की ड्यिूटी लगायी गयी है, जो इस फोन पर प्राप्त सूचना एकत्र करेंगे तथा आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित को उपलब्ध करायेंगे।

उन्होने बताया कि पशुधन प्रसार अधिकारी रामप्रसाद चैधरी, मो0नं0-9794408348, जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा मों0नं0 9450132034 तथा रणजीत उपाध्याय मो0नं0 9648134369 कंट्रोल रूम में तैनात किए गये है।

उन्होने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, एडीएम, सीएमओ, सभी उप जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण तथा सिंचाई विभाग, डीपीआरओ, ईओ नगर पालिका एंव नगर पंचायत को निर्देश दिया है कि भारत सरकार एंव उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कार्यवाही की रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायेंगे, जिसको संकलित कर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उन्हें तथा शासन को भेजेंगे।