बस्ती 23 जनवरी 2021, कन्या सुमंगला योजना में चयनित लाभार्थियों को धनराशि उनके खाते में भिजवाने के लिए सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने शासन को अनुरोध पत्र भिजवाने का निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि अभी तक 461 लाभार्थियों के खाते में ही पैसा आ पाया है।
सीडीओ ने श्रम विभाग के अधिकारियों को 100 दिन का मजदूरी करने वाले 8157 मनरेगा मजदूरों का पंजीकरण पूरा कराने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि अभी तक 4023 मजदूरों का पंजीकरण हो पाया है। इसमें दुबौलिया तथा परशरामपुर ब्लाक में सबसे कम पंजीकरण हुआ है। सीडीओ ने यहां के दोनों बीडीओ को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया है।
सीडीओ ने दिव्यांगों की शल्य चिकित्सा कराने के संबंध में उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण से आरबीएसके, स्माइली, मिराक्केल इंडिया तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कैटेगरीवार रिपोर्ट तलब किया है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले यूनिक आईडी बनवाने के लिए फार्म भरवाए।
वैकल्पिक ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि इस वित्तीय वर्ष में 179 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है, जबकि 100 के सापेक्ष 95 सोलर, आरओ वाटर मशीन स्कूलों में स्थापित कर दिया गया है। सीडीओ ने बीएसए को निर्देश दिया है कि इसकी सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सभी 78 तथा मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत 123 सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित कर दी गई है।
सीडीओ नें बभनान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अपात्र 138 व्यक्तियों से धनराशि की रिकवरी कराने का निर्देश दिया है। प्रत्येक व्यक्ति से रू0 50000 की रिकवरी होगी। उल्लेखनीय है कि कुल 244 लोगों का चयन किया गया था, जिसमें जांच में 138 अपात्र पाए गए परंतु इसके पहले ही लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि स्थानांतरित कर दी गई थी। अब उनसे इस धनराशि की वसूली की जाएगी। उन्होंने पांच ऐसे लाभार्थियों जिन्होंने धनराशि लेने के बाद भी आवास का निर्माण शुरू नहीं किया है उनके विरुद्ध एफआइआर कराने का भी निर्देश दिया है।
सीडीओ ने कहा कि नगर पालिका बस्ती के वार्ड नंबर 2 मिश्रौलिया में एक तरफ सड़क तथा दूसरी तरफ नाली बनाने की अनियमितता को देखते हुए इसको श्रमदान घोषित करने तथा ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए भी सीडीओ ने निर्देश दिया है। डूडा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जेई अमर सिंह की रिपोर्ट प्राप्त नहीं है। सीडीओ ने रिपोर्ट प्राप्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सीडीओ ने शिथिलता एवं लापरवाही पाए जाने पर युवा कल्याण अधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भुगतान का बिल ट्रेजरी में लगा दिया है परंतु जब सीडीओ ने मुख्य कोषाधिकारी से इसका सत्यापन कराया तो यह सूचना गलत निकली। सीडीओ ने विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए सभी ब्लॉकों से चयनित युवक मंगल दल की सूची भेजने के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया है।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि पीआरडी जवानों का भत्ता का भुगतान 76 प्रतिशत ही हुआ है। उन्होंने सभी पीआरडी जवानों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाने का निर्देश दिया है। उन्होने समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा किया। बैठक में पीडी आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।