सरनीत कौर ब्रोका ने कौशल विकास मिशन के कार्यों की समीक्षा

 बस्ती 23 जनवरी 2021 , मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने कौशल विकास मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए शीघ्रातिशीघ्र प्रशिक्षणार्थियों का बैच बनाकर प्रशिक्षण पूरा कराने का निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि प्रशिक्षण देने वाली कुछ कंपनियों का कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश से अनुबंध नहीं हुआ है, यदि अनुबंध हुआ है तो उन्हें ट्रेड नहीं एलाट हुआ है, यदि दोनों हुआ है तो लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। प्रशिक्षार्थियों का मुल्याकंन न होने से उनका रिजल्ट वितरित नही किया गया। सीडीओ ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए पूरे विवरण से शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया है।

   उन्होंने प्रशिक्षणदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे लखनऊ अपने हेड ऑफिस से संपर्क कर इन समस्याओं का निराकरण कराएं, ताकि समय से प्रशिक्षण सत्र शुरू किया जा सके। उन्होंने प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ जनप्रतिनिधि से कराने का निर्देश दिया है।

   समीक्षा में उन्होंने पाया कि कुछ संस्थाओं द्वारा ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है परंतु उनका एसेसमेंट नहीं हो रहा है, जिसके कारण प्रशिक्षणार्थियों का रिजल्ट रुका हुआ है। सीडीओ ने निर्देश दिया कि संस्था से संपर्क कर उनका रिजल्ट शीघ्र वितरित कराएं, ताकि उनका एसेसमेंट कराया जा सके। सीडीओ ने 3 से 6 माह तक संचालित होने वाले शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग तथा प्रमाण पत्र हेतु 3 दिन का ट्रेनिंग रिकॉग्निशन आफ प्रायर लर्निंग की समीक्षा किया तथा इस को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया।

  बैठक का संचालन आईटीआई प्रिंसिपल पीके श्रीवास्तव ने किया। बैठक में पीडी आरपी सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डोएएक मल्टीमीडिया, मास इन्फोटेक, जेपीएस फाउंडेशन, कुमुद फाउंडेशन, यूपी को, टेक्नो होराइजन, के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

------------