सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 04 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

 बस्ती 18 फरवरी 2021 , 17 फरवरी को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 04 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 01 स्थायी तथा 03 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।

स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी बहादुरपुर में 01 कर्मचारी नेत्र सहायक गिरीश चन्द्र वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी विक्रमजोत आयुष्मान मित्र षिव कुमार, मरवटिया में 01 कर्मचारी आयुष्मान मित्र विकास चैधरी एवं कुदरहा  में 01 कर्मचारी आयुष्मान मित्र श्रीमती साधना अग्रहरि ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।