बस्ती 09 अप्रैल 2021 , जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने शतप्रतिशत हेल्थ वर्कर को कोविड-19 से बचाव का टीका लगवाने का निर्देश
विभागीय अधिकारियों को दिया है। एकीकृत कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि 60 प्रतिशत हेल्थ वर्कर को टीके का पहला डोज लग पाया है। लगभग 03 हजार हेल्थ वर्कर को दूसरा डोज नही लगा है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी वार टीका न लगवाने वाले हेल्थ वर्कर की सूची भी तलब किया है।उन्होने कहा कि कोविड-19 के केसेज लगातार बढ रहे है। इससे बचाव के लिए टीका लगवाना सबसे सुरक्षित साधन है। शासन के निर्देशानुसार सभी हेल्थ वर्कर तथा फं्रट लाइन वर्कर को प्रथम चरण में टीका लगवाया जाना था परन्तु सभी ने ऐसा नही किया। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी एमओआईसी अपने अधीन कार्यरत हेल्थ वर्कर का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देश दिया है कि निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाय, बाहर से आयु हुए लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी जाॅच करायी जाय। इसके लिए लेखपाल तथा होमगार्ड को जिम्मेदारी सौंपी जाय। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 782 लोग बाहर से आये है। उन्होने निर्देश दिया कि निगरानी समिति निरन्तर ऐसे लोगों की मानीटरिंग करें। साथ ही पाजिटिव पाये गये लोगों के कान्टैक्ट में आये हुए लोगों का भी जाॅच करायी जाय।
उन्होने कहा कि वर्तमान समय में पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया संचालित है। ऐसे में भीड़-भाड़ में मास्क लगाना अनिवार्य है। सभी स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराया जाय। होमआईसोलेशन में रह रहे मरीजो, जिनके पास पल्स आक्सोमीटर तथा थर्मामीटर नही है, आशा प्रतिदिन ऐसे मरीजो की जाॅच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगी। इस दौरान वह प्रोटोकाल का पालन करेंगी। इसमें हाथ धोने, सेनेटाइज करने तथा मास्क का प्रयोग करेगी। रैपिट रिस्पांस टीम (आरआरटी) भी होम आईसोलेटेड लोगों की नियमित जाॅच करेंगी।
बैठक में सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट नन्दकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत, नीरज प्रसाद पटेल, एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डाॅ0 अजीत कुमार कुशवाहाॅ, सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा सभी एमओआईसी उपस्थित रहें।