यूपी के मुख्यमंत्री 27 मई 2021 को 01:25 बजे पुलिस लाईन बस्ती में आयेंगे:-जिलाधिकारी

 




बस्ती 26 मई 2021 बस्ती - यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिनाॅक 27 मई 2021 को 01:25 बजे पुलिस लाईन बस्ती में आयेंगे। उपरोक्त जानकारी जनपद बस्ती की जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। डीएम बस्ती ने बताया कि वे 01:35 बजे इन्टीग्रेटेट कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेण्टर का निरीक्षण करेंगे, इसके पश्चात् 01:55 बजे सर्किट हाउस आयेंगे। 02:30 से पुलिस लाइन सभागार में कोविड की समीक्षा बैठक करेंगे। 03:30 बजे से मीडिया ब्रीफिंग तथा 03:45 बजे से गाॅव का भ्रमण करेंगे। तदोपरान्त 04:35 बजे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।।