बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कोरोना संक्रमित लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होने डाक्टर द्वारा मरीजो को दी जाने वाली सलाह, होमआईसोलेशन में रह रहे मरीजो को दवा की उपलब्धता के बारे में अधिकारियों से जानकारी लिया। उन्होने पूछा कि आक्सीजन की कोई कमी तो नही।
कोविड कमाण्ड एंव कंट्रोल सेण्टर में पहुचने पर उन्होने वहा स्थापित टेलीफोन की ड्यिूटी कर रहे कर्मचारियों से आने वाली काल के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद उन्होने वहाॅ तैनात डाॅक्टर से मरीजो के बारे में प्राप्त फीडबैक की जानकारी किया। उन्होने निर्देश दिया कि कोरोना की जाॅच पाजिटिव आने के तत्काल बाद उसे दवा की किट उपलब्ध कर दी जाय। यदि व्यक्ति होमआईसोलेशन में है, तो उसे थर्मामीटर तथा पल्सआक्सीमीटर की सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
निरीक्षण के क्रम में उन्होने रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी हासिल किया।