बस्ती 18 अगस्त 2021 , एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता (ओ0डी0ओ0पी0) के अन्तर्गत जनपद बस्ती का चयनित उत्पाद बुडक्राफ्ट (फर्नीचर) एवं सिरका में ऋण प्राप्त कर विनिर्माण सेवा एवं व्यवसाय (ट्रेडिंग) में कोई भी व्यक्ति अपना उद्योग लगा सकते है। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने दी है।
उन्होने बताया है कि फर्नीचर एवं सिरका के शोरूम एवं दुकान के लिए भी आवेदन कर सकते है। आवेदन वेबसाइट कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद पर किया जा सकता है। उन्होने बताया कि आनलाईन आवेदन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शपथ पत्र अनिवार्य होगा। इस योजना में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्ति आवेदन के पात्र होंगे, जो जनपद के मूल निवासी हो। आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नही है।उन्होने बताया कि सब्सिडीयुक्त इस योजना में बैंक द्वारा ऋण दिलाने के साथ 25 प्रतिशत सब्सिडी सुविधा
दिलायी जाती है। यह सब्सिडी सुविधा अधिकतम रू0 20 लाख तक उपलब्ध करायी जाती है।