बस्ती
5 अगस्त , नगर पालिका परिषद बस्ती, वार्ड नंबर 13 पठान टोला मे शासन के निर्देशानुसार अन्न महोत्सव दिवस मनाया गया।जिसमें प्रति लाभार्थी को दस कि0ग्राम खाद्यान्न वाटर प्रूफ बैग में नि:शुल्क दिया गया।
भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था। उसी क्रम में आज पांच अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अन्न महोत्सव दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 अगस्त को जिले के समस्त कोटे की दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी प्रेक्षागृह परिसर में 01.00 बजे से मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को सम्बोधित किया गया, जो सभी उचित दर की राशन की दुकानों पर सीधा प्रसारित किया किया गया।
इस अवसर पर राजा मैदान स्थित सत्यवान राज सिंह की सरकारी गल्ले की दुकान पर अन्न महोत्सव दिवस मनाया गया।इस अवसर पर वार्ड के सभासद अब्दुल अजीज, सुनील कुमार नगर अध्यक्ष, संतोष सिंह, प्रबंधक जी वी यम, सुरेंद्र मिश्रा, कंचन, परशुराम चौधरी, अनिल, फातिमा, आदि लोग उपस्थित रहे वहीं सदर ब्लॉक के घरसोहिया ग्राम पंचायत मे अनिरुद्ध लाल श्रीवास्तव ग्राम प्रधान के मोजूदगी मे शिशिर श्रीवास्तव के सरकारी गल्ले की दुकान पर महोत्सव मनाया गया जिसमें गाव के तमाम लोग मोजूद रहे