आचार्य नरेन्द्र देव किसान पी जी कॉलेज में अमृत महोत्सव मनाया गया

 बस्ती, आज दिनांक 9 अगस्त को आचार्य नरेंद्र देव किसान पी जी कॉलेज बभनान, गोंडा में भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भव्य रुप  से मनाया गया। इस समारोह का विषय था "आजादी का अमृत महोत्सव"। इस अवसर पर महाविद्यालय में भारत के अमर शहीद क्रांतिकारियों की झांकी के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिस का संचालन  अमृत महोत्सव के संयोजक  डॉ एस के पांडेय ने किया । काकोरी कांड चोरी चोरा शताब्दी महोत्सव सहित श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्व गुरु भारत आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और काकोरी कांड को स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा देने वाला बताया गया महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराना,जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना, विद्यार्थियों को इस संघर्ष को हमेशा याद रखने के लिए प्रेरित करना, हम पहले भारतीय हैं कि भावना को आत्मसात कराना अति आवश्यक है विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों की वीर जीवन  गाथाएं उनके कृतित्व, शौर्य और बलिदान के विषय में बताने के उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पुस्तकों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई साथ ही विद्यार्थियों और जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। जिस पर छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए मोबाइल से सेल्फी लेकर अपने को गौरवान्वित किया। निबंध और गीत प्रतियोगिताओं के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने प्राध्यापकों के साथ हरी झंडी दिखाकर जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अमृत महोत्सव  रैली को रवाना किया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ और समापन राष्ट्रगान और अमर शहीदों को नमन के साथ हुआ




 इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ अखिलेश कुमार शुक्ला, डॉ स्मिता पाण्डेय, डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय, डॉ हरीराम, डॉ रामविशुन प्रसाद, डॉ अनिल कुमार उपाध्याय, चंद्रभान शुक्ला, डॉ श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ कमलेश,डॉ अनिल कुमार तिवारी, डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, विपिन कुमार शुक्ल, डॉ आलोक त्रिपाठी, डॉ राकेश कुमार, डॉ अरविंद ठाकुर, अमित त्रिपाठी, प्रेम पटवा, सत्येंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार पांडेय, संतराम पाल , सूर्यप्रकाश डॉ अभिनव सिंह ,विक्रम पांडेय, अजय कुमार सिंह, दुर्गेश पांडेय, राम लखन,सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। रवि कुमार कौशल ,कल्पेश, उजाला उपाध्याय,अलका मिश्रा, शिखा सिंह, लीलाधर द्विवेदी,श्वेता यादव, सुमन आदि छात्र-छात्राओं की  उपस्थित सराहनीय रही