भानपुर नरखोरिया चौराहे के पास से चार टिकट दलाल हुये गिरफ्तार



 

बस्ती । अवैध रेलवे ई टिकट के कारोबार का सिंडिकेट तोड़ने के लिए आरपीएफ की ओर से ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जनपद बस्ती रेलवे स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने टीम के साथ जनपद बस्ती अंतर्गत भानपुर नरखोरिया चौराहा स्थित शमसाद कंप्यूटर सेंटर और रहीम सहज जनसेवा केंद्र पर छापा मारकर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किये। जिसमें शमसाद हुसैन निवासी करेली थाना सोनहा, अल्लिमुदिन निवासी बेयली थाना सोनहा, विपिन कुमार निवासी नारखोरिया थाना सोनहा, अब्दुर्रहीम निवासी परसा कुतुब थाना सोहना को टिकट दलाली करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया। इसके पास से 63 अदद रेलवे ई टिकट जिसकी कीमत कुल 1 लाख 34994 बरामद हुआ। इसके साथ ही दुकान से टिकट बनाने में प्रयुक्त एक कंप्यूटर, दो लेपटॉप व तीन प्रिंटर, तीन मोबाइल, नगद 45 हजार रूपए बरामद हुए।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार कसाना, हेडकांस्टेबल मृत्युंज सिंह,आलोक कुमार सिंह,कांस्टेबल कमलेश चौबे, शैलेश प्रताप सिंह, मुन्ना कुमार शाह, लक्ष्मी शंकर यादव, अजय कुमार प्रसाद शामिल रहे।