बस्ती आजादी के 75 वर्षगांठ पर एक बार फिर से विद्यालयों में रौनक लौटी शहर हो या गांव हर जगहों पर आजादी का जश्न मनाते हुए लोग नजर आए इसी तरह का एक कार्यक्रम बस्ती सदर के ग्राम पंचायत घरसोहियो में स्थित मदरसा तालीमुल कुरान पर ध्वजारोहण सचिव हाजी मोहम्मद संजूम द्वारा किया गया वा घरसोहियो के प्राथमिक पाठशाला पर ध्वजारोहण ग्राम सभा के प्रधान अनुरुद्ध लाल श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा किया गया
इस अवसर पर तमाम गणमान्य व्यक्तियों व बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार रखें वह बच्चों ने आजादी के गीत गाए इस अवसर पर अध्यापिका अंजू, प्रमिला यादव, शारदा देवी, सीमा, अध्याय गुलाब, राम शांति, कलावती, प्रमिला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र कुमार, अंगद मिश्रा, मुक्तेश्वर नाथ मिश्रा, समसुद्दीन, इम्तियाज अली, सिराजुद्दीन, इसराइल, इब्राहिम, अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया