बस्ती रेल्वे स्टेशन पर कॉपी किताब के बजाय मास्क पानी का बॉटल हाथ में लिए दौड़ते हैं देश के भविष्य


 महमूद आलम) आई क्यू टी संवाददाता 

बस्ती, 25 अगस्त 2021,बस्ती रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जब से कोरोना काल चला तब से बच्चों के स्कूल बंद हो गए इसका नतीजा बच्चे रोड पर घूमते या कुछ छोटे-मोटे सामान बेचते नजर आयेंगे इसी तरह का एक नजारा बस्ती रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगा क्य़ा पता घर के अभिभावक के संज्ञान में बाल मजदूरी कराई जा रही है या बच्चे अपनी मर्जी से कर रहे या किसी के लालच में आकर यह कर रहे हैं सवाल यह भी खड़ा होता है कि अगर अपनी मर्जी से यह काम किया जा रहा है तो इनके पास से सामान खरीदने के लिए पैसे कहां से आते हैं जो सामान पानी की बॉटल सैनिटाइजर, मास्क वगैरा बेचते हैं इस पर हमारे संवाददाता ने जब यह जांच पड़ताल किया तो पता चला इस तरह का कार्य वही के कुछ लोगों द्वारा यह बाल मजदूरी कराई जा रही है इस तरफ किसी भी शासन  प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है बच्चों के हाथ में कलम किताब की जगह पानी के बादल मास्क वगैरह क्यों इस तरह से बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है जो बच्चों के पढ़ने  कूदने का उम्र है इस उम्र में या कार्य कराया जा रहा है तत्काल बंद कराया जाए इस कार्य कराने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही हो  और माता-पिता को खुद बच्चों पर ध्यान दे कहीं ऐसा ना हो कि उनके बच्चे चंद पैसों के लालच में आकर अपनी जिंदगी खराब ना कर बैठे और अनपढ़ ही रह जाएं l