मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट देवरिया के तहसील रुद्रपुर में आज तहसील अध्यक्ष जनाब हसमत अली मनिहार द्वारा मीटिंग का आयोजन
किया गया मीटिंग में mWT के जिला अध्यक्ष जनाब हाजी अनवर हुसैन साहब द्वारा लोगों को जागरूक किया गया विशेषकर शिक्षा पर जोर रहा एवं MWT जिला उपाध्यक्ष जनाब असलम हुसैन मनिहार साहब द्वारा बिरादरी के अंदर छोटी-छोटी बातों पे आपसी फसाद पे प्रकाश डाला गया एवं जिला महासचिव MWT तैयब सिद्धकी मनिहार साहब द्वारा बिरादरी के शादियों पर बहुत बारीकी से प्रकाश डाला गया एवं मीटिंग का संचालन जनाब हसमत अली मनिहार द्वारा किया गया मीटिंग में मुख्य रूप से शिरकत किए हुए लोग जनाब शमशुल हक मनिहार जिला कोषाध्यक्ष जनाब किताबुदीन मनिहार तहसील अध्यक्ष सलेमपुर मोहम्मद आरिफ अली मनिहार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जनाब असलम मनिहार जनाब जमील अहमद मनिहार जनाब अजीम मनिहार जनाब शहाबुद्दीन मनिहार अफजल मनिहार एवं आदि लोग उपस्थित रहे
वहीं कुशीनगर के ग्राम पंचायत जवार भैंसहा थाना पटहेरवा में MWT जिला कुशीनगर का मीटिंग संपन्न हुआ इस मीटिंग में मुख्य रूप से शिक्षा पर जोर दिया गया एवं प्रदेश प्रवक्ता जनाब इब्राहिम कासमी साहब का इस्तकबाल किया गया एवं पूर्व जिला अध्यक्ष जनाब यासीन साहब को बुके देकर सम्मानित किया गया इस गांव में पिछड़े से भी बदतर जीवन यापन मनिहार बिरादरी के लोग कर रहे हैं उनको समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है एवं m.wt उन लोगों के बीच यह आश्वासन दिया है कि हर स्तर की मदद यह तंजीम आप लोगों को मुहैया कराएगी लेकिन तंजीम का यह गुजारिश है कि आप सभी अपने-अपने घर पर अपने बच्चों को तालीम पर विशेष ध्यान दें अगर किसी भाई को पढ़ाने में आर्थिक मदद की दिक्कत आती है तो उसके लिए तंजीम हर संभव मदद करेगी इस अवसर पर mwt जिला अध्यक्ष जनाब जमशेद साहब मनिहार डॉक्टर सिकंदर साहब मनिहार मंडल अध्यक्ष जनाब हाजी अदालत मनिहार साहब डॉ सोहराब साहब यह लोग जनाब इब्राहिम कासमी मनिहार प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया इसी उपलक्ष में पूर्व जिला अध्यक्ष mwt यासीन मनिहार साहब जो बिरादरी के प्रति काफी संघर्षशील रहते हैं उनके मेहनत को देखते हुए बुके देकर उनको सम्मानित किया गया इस मौके पर असलम उर्फ मुन्ना मनिहार जनाब नसरुद्दीन मनिहार जनाब हजरत अली मनिहार एवं व्यवस्थापक साथी नियामत अली मनिहार मुर्तुजा साहब मनिहार शहाबुद्दीन मनिहार हजरत अली मनिहार मोहम्मद शफीक मनिहार मोहम्मद शब्बीर मनिहार एवं संचालन जनाब गयासुद्दीन साहब मनिहार ने किया