बस्ती, 26 अगस्त, पियाजो अनमोल दृष्टि कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑटो चालको के लिए नेत्र शिविर का आयोजन बस्ती रेलवे स्टेशन स्थित श्री मुन्ना लाल शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया
जिसमें स्वर्ग नामक संस्था(INLA) चेरीटेबल द्वारा वरिष्ठ आपटीशियन विशाल यादव द्वारा जांच किया गया इसमें ऑटो चालकों को आंख की जांच की गई जाँच मे कोई कमी पाए जाने पर उसका उपचार किया गया साथ ही ऑटो चालकों को मुफ़्त चश्मा वितरित किया गया इस कार्यक्रम में कंपनी के ऑपरेटर हिमांशु त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर सुनील पाल, वंश बहादुर, रामगोपाल, पियाजो के जनरल मैनेजर के यल वर्मा, मौजूद रहे इस शिविर में ऑटो चालक गुलाम अली, गुड्डू, सुरेंद्र कुर्बान अली, ने नेत्र जांच कराकर मुफ्त चश्मा प्राप्त किया इस शिविर के लगने से ऑटो चालकों में खुशी का माहौल देखा गया साथ ही संस्था का लोगों ने बड़ी सराहना की l कि इस तरह का आयोजन हमारे चालकों के लिए कंपनी ने करा कर बहुत ही अच्छा कार्य किया l