बभनान पहुंचे राज्य पिछड़ा आयोग मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य (मंत्री) शिवपूजन राजभर पहुंचे बभनान जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत गौर मंडल महामंत्री राजेश कमलापुरी के आवास पर किया कार्यकर्ताओं के साथ बैठक जिसमें कसौधन कांदू समाज के लोगों ने पिछडे़ जाति मे शामिल किए जाने की मांग कर पिछडी़ जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग किया सौंपा ज्ञापन जिसमें मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, नामित सभासद आदर्श नगर पंचाय बभनान राधेश्याम कमलापुरी, रवि कसौधन, रामबाबू कमलापुरी, शिवकुमार तिवारी, रामकुमार अग्रहरी, कृष्णकुमार चौरसिया, सुनील सोनी, राजेश कसौधन, रामचन्दर शर्मा, गुड्डू सिंह, आदि लोग रहे।