सपा मुखिया के समक्ष 22 सभासद ,जिला पंचायत सदस्य के साथ शामिल हुए -सईद अहमद
(महमूद आलम की रिपोर्ट ) बस्ती। नगर पंचायत बभनान के चेयरमैन एव कांग्रेसी नेता सईद अहमद ने कांग्रेस को छोड़कर सपा का हाथ थाम लिया। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में सईद अहमद ने सपा की सदस्यता ली। उनको पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सदस्यता दिलाई गई। जहाँ उनके द्वारा सपा चुनाव स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप सौंपी गई। इस अवसर पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनके पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी गई। आपको बताते चले कि सईद अहमद बभनान नगर पंचायत अध्यक्ष हैं तथा रुधौली सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
इस खबर को सुन कर उनके समर्थको ने बधाई दी जिसमे मुख्य रूप से सत्यम सिंह सलमान खान बब्बू ,रमेश राधे श्याम अब्दुल मन्नान ,अब्दुल वफ़ा मोहम्मद सलीम आदि लोगो ने बधाई दी