(मोहम्मद अयूब)
बस्ती 12,फरवरी 2022,संसार की बाहों समेटे हुए बिरादरी में सजते हुए कोई न कोई संदेश मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट अपने भाइयों के वास्ते अपना असीम छाप छोड़ जाती है l ऐसा आज मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक मदरसा तालीमुल कुरान घरसोहिया पुरानी बस्ती पर आगाज पदाधिकारियों के आई कार्ड,नियुक्ति पत्र, वितरण से आरंभ हुआ जिसके शुरुआत में सबसे पहले मरहूम संरक्षक जनाब हाजी जमील साहब का हम सबके बीच से लंबी बीमारी के बाद अकेला छोड़ कर चले जाना जिन की कमी पूरी हो पाना बहुत मुश्किल है शब्दों की इस फेर में " हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है बड़ी मुश्किल से चमन में दीदवर पैदा",
दुआओं व मग फेरत के बीच राष्ट्रीय सलाहकार जनाब मोहम्मद शकील साहब मनिहार ने कहा कि हम मनिहार पहले हैं सिपाही बाद मे है हमारी संख्या आपके एक्टिव रहने से ही आगे बढ़ेगी पूरी तरह से डिजीटल हो चुका है आप खुद कुटुंब ऐप्प के जरिए, सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं और तमाम जानकारियों को हासिल कर सकते हैं एप्स पूरी दुनिया में कहीं भी देखा जा सकता है इसी क्रम में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहंशाह आलम ने कहां की हमारे समाज में जो कमियां हैं वह कैसे दूर किया जाए उसका सबसे बड़ा जो शास्त्र है शिक्षा अगर आज हम शिक्षित होंगे तभी हम अपने बीच की कमियों को दूर कर सकते हैं हमारा समाज शिक्षा से कोसों दूर है हमें प्रण करना चाहिए कि हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम मुहैया कराएंगे बैठक मे बैठे बिरादरी के पदाधिकारी व सदस्यों को कुटुम ऐप के जरिए सदस्यता ग्रहण कराई गई और मासिक अंशदान देने की बात कही गई जिसमें तमाम लोगों ने ₹100 के हिसाब से अंशदान दीया इस मौके पर तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिसने मुख्य रूप से मोहम्मद अयूब, वली मोहम्मद, कासिम अली, मोहम्मद अनीस, जावेद, मोहम्मद सुभान, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद अली, कुतुबुद्दीन , समसुद्दीन , बंटी, बब्बू रजा अफजल, संजूम सानवी, सोना उर रहमान, अनवर अली, तमाम लोग मौजूद रहेl