मतदाता जागरूकता के लिए किये जायेंगे कई कार्यक्रम,निकाली जाएगी मशाल जुलूस

 बस्ती – 14 फरवरी 2022, बस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान सीडीओ डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने बताया की नगरीय क्षेत्र में ग्रामीणों की अपेक्षा वोट प्रतिशत बहुत कम रहा है, जिसके कारण कई तरह से जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है जिसमे 17 फ़रवरी को महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान एल० वेंकटेश्वर लू का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम होगा और भारत रत्न अटल विहारी प्रेक्षागृह में मतदाता जागरूकता पर चर्चा होगी | 18 फ़रवरी को मीडिया के साथ संवाद व जागरूकता रैली निकाली जाएगी जो की प्रेस क्लब से गांधी नगर,रोडवेज,दक्षिण दरवाजा,मंगल बाजार,करुआ बाबा,काली मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएगी, और वही पर शपथ ग्रहण समारोह भी होगा | 20 फ़रवरी को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम ग्राऊंड में पतंग प्रतियोगिता तथा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता शपथ ली जाएगी |स्लोगन प्रतियोगिता ,मेंहदी प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमे कई स्वयं सेवी संस्थाए सहभाग करेंगी | 15 फरवरी से 3 मार्च तक जनपद के सभी बड़ी दुकानों/प्रतिष्ठानों पर बैनर,सेल्फी स्टैंड,पोस्टर आदि लगवाने का कार्य किया जाएगा | 28 फरवरी तक जनपद के प्रमुख बाज़ारो/विभिन्न चौराहो पर फ़्लैश माब का कार्यक्रम रहेगा |


इसी क्रम में मतदाता जागरूकता के लिए मशाल जुलुस भी निकाले जायेंगे जो की आज सोमवार को रामेश्वरपुरी 15 फरवरी को पिकौरा बक्श,पिकौरा दत्तुराय,16 फरवरी को मिश्रौलिया,नरहरिया,18 फरवरी को कम्पनी बाग़,महरीखांवा,19 फरवरी को रौतापार,बैरिहवा,20 फरवरी को आवास विकास कालोनी,21 फरवरी को गडगोडिया,22 फरवरी को ओरीजोत,बेलवाड़ाडी,विशुनपुरवा,23 फरवरी को मुरलीजोत,24 फरवरी को पिकौरा शिव गुलाम,25 फरवरी को तुरकहिया,मालीटोला से निकाले जायेंगे | प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, सीडीओ डॉ राजेश कुमार प्रजापति,स्वीप आईकान डॉ. श्रेया,अजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे |