जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर



 बस्ती ,1 अप्रैल ,बस्ती मनिहार वेल फेयर ट्रस्ट कि मासिक बैठक रसूल नगर बस्ती में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद शहनशाह आलम मनिहार ,संचालन सुभान अली मनिहार (गुलाब ) ने  किया  जिसमे मुख्य अतिथि मोहम्मद शकील मनिहार रहे l बैठक में बिरादरी को कैसे जोड़ा जाय बुनियादी तालीम को  कैसेे मजबूत किया जाये और राष्ट्रीय कोष को, कैसे बढाया जाये इन सब बिन्दुओ पर चर्चा हुई इस पर कोषाध्यक्ष सुबहान अली मनिहार ने कहा हम सब मिलकर घर घर जा कर लोगो को ट्रस्ट के बारे में बतायेगे तीस साल से नगर पालिका बस्ती में सभासद रहे वरिष्ट उपाध्यक्षता अब्दुल अज़ीज़ मनिहार ने कहा हम हमेशा बिरादरी के उत्थान के  लिय खड़े रहेंगे हमारी जहा जरूरत पड़ती है हम वहा हमेशा खड़े रहेंगे और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनयेगे जिला  अध्यक्ष मोहम्मद   शहनशाह आलम मनिहार  ने कहा कि   राष्ट्रीय कोष में हर महीने फण्ड जाता रहेगा साथ हि कुछ जिम्मेदारी लोगो को दी जायेंगी कि वह सर्वे करके बतायेगे कि हमारे समाज में बुनियादी अस्तर पर तालीम क्या है  रोजगार के क्या स्रोत है  इन सब विदुओ पर ठीक ढंग से कार्य किया गया तो इन्साल्लाह हम एक दिन जरूर मजबूत होकर समाज के सामने आएंगे आखिर  में    राष्ट्रीय सलाहकार  मोहम्मद शकील मनिहार, ने कहां की मीटिंग कराने का मकसद इसलिए जरूरी है लोगों के, सुख दुख को समझा जा सके और जो कमी हो उसे दूर किया जा सके फंड पर चर्चा करते हुए कहा कि 2 दिन बाद रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है इस महीने में आप अपने जकात  ट्रस्ट को दे सकते हैं क्योंकि इस पैसे से गरीब यतीम की मदद की जाएगी हम यह नहीं कहते आप अपने अगल बगल जहां लोगों को देते आए हैं उनको ना दे बल्कि उसमें से कुछ हिस्सा ट्रस्ट को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी दें अगर ट्रस्ट मजबूत होगा तो हम सब मजबूत होंगे इस मीटिंग में अब्दुल वाहिद, अब्दुल अजीज, मैनुद्दीन, जुनेद आलम बफाती  अनीस, कुतुबुद्दीन, समसुद्दीन, आदि लोगोंं ने भाग लिया