बस्ती के कलाकार बैंकॉक में बिखेंरेगे अपनी कला का जलवा


बस्ती 13 अगस्त। बस्ती के कलाकार हाशिम 19 अगस्त से बैंकॉक के पांच शहरों में अपनी कला का जलवा बिखरेंगे।  यह जानकारी देते हुए हाशिम अहमद ने बताया कि उनके साथ राष्ट्रीय स्तर के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने देश के कई फिल्मों एवं एल्बम में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया है।
अखंड राजपुताना सेवा संघ थाईलैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह (डी0 सिंह), पूर्व प्रधान विष्णु मंदिर थाईलैंड एवं भोजपुरिया भाई बैंकॉक, थाईलैंड के साथ अरूण पाण्डेय (हिन्दू-ब्राह्मण संघ) के सानिध्य में बस्ती और और गोरखपुर के कलाकार अपनी कला बिखरेंगे। कलाकारों में गायक विक्की बबुआ, गायिका अनन्या सिंह, ढोलक पर मोहम्मद शकील, पैड पर दिलीप कुमार एवं की-बोर्ड पर हाशिम अहमद आजमी बैंकॉक में अपनी कला का जादू दिखायेंगे।