बस्ती 15 अगस्त 2022, 15 अगस्त के अवसर पर जिसे पूरा राष्ट्र अमृत महोत्सव के रुप में मना रहा है उसी उपलक्ष्य में बभनान नगर पंचायत के अध्यक्ष सईद खान के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम आहूत किया गया कार्यक्रम बभनान नगर पंचायत कार्यालय से प्रारम्भ होकर नगर के सभी वार्डों से गुजरती हुई विजयनगर चौराहे पर समाप्त हुई कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर के समस्त लोगों नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों नें लोगों का मन मोह लिया!
कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों की भीड़ का साथ वह समर्थन पाकर चेयरमैन काफी उत्साहित थे,
लता दीदी के गाये गीत "ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगाओ नारा,
यह शुभ दिन है हम सबका लहराओ तिरंगा प्यारा'
ने लोगों की आंखें नम कर दीं !
कार्यक्रम के दौरान आसमान से इंद्रदेव भी खुश होकर लोगों पर वर्षा की हल्की फुहारों से आशीष दे रहे थे अंत में नगर पंचायत के अध्यक्ष सईद खान ने सभी लोगों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में राष्ट्रवाद की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम में सहयोगी सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए शिवम जयसवाल जी पिता जी को याद करते ही उनकी आंखें नम हो गयीं।
उन्होंने अपनी नम आंखों व रुंधे गले से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।