पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश के अवसर पर ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया

 बस्ती, इoते,। पैगंबर-ए-इस्लाम की पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर रविवार को शहर के गांधीनगर, पुरानी बस्ती सहित अन्य स्थानों पर नबी के नारों से गूंज उठे। सुबह-सुबह लकदक कुर्ता पायजामा पहने, सिर पर रंग बिरंगा साफा बांधे बड़े बुजुर्ग और बच्चे हाथों में झंडियां लहराते हुए नबी के आने का पैगाम दे रहे थे तो लबों पर …सरकार की आमद मरहबा, …दिलदार की आमद मरहबा जैसे रसूले पाक के नजरानों से शहर की फिजा में नूरानी रंग भर गया। मुहम्मद साहब को याद करते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बरावफात की बधाईयां भी दीं।वही ग्रामीणअंचलो में भी जलूसे मोहम्मदी बड़े ही शानो शौक़त से निकला शहर से सटा गाव घरसुहिया मक्का मस्जिद से जलूसे मोहम्मदी का  जुलूस निकल कर नारंग रोड ,जिगना, गिदही  होते हुए परसा ताकिया में बाबा मोहब्बत अली शाह रह० अलहे के माजर पर खत्म हुआ I जुलूस  के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंडलायुक्त गोविंद राजू एनएस, आईजी आरके भारद्वाज, डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी आशीष श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे व त्योहार को सकुशल संपन्न कराया।