सड़क सुरक्षा पख़्वारा के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन

 सड़क सुरक्षा पखवारा मनाया गया 

बभनान गोण्डा श्रीमती जे  देवी महिला महाविद्यालय बभनान गोंडा में सुभाष चंद्र बोस जयंती को *पराक्रम दिवस* के रूप में मनाया गया इस अवसर पर डॉ भूपेश कुमार मिश्र ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सुभाष चंद्र बोस की तरह स्वयं के पराक्रम और हिम्मत पर विश्वास करना चाहिए यही हमारा विश्वास स्वयं को एवं राष्ट्र को अग्रणी बना सकता है इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पख़्वारा के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन



किया गया जिसमे  बभनान चौकी से आरक्षी श्री वीरन कुमार और श्री शिवम यादव ने सड़क यातायात और महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में छात्राओं को जागरूक किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों की स्वयम्  सेविकायें और महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे नेहा सौम्या जायसवाल अर्चना छाया सुमन सुषमा श्रद्धा मिश्रा रूबी पटेल आज छात्राएं उपस्थित रहे