बस्ती 29 सितम्बर 2023
, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में पाइप पेयजल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में हर घर जल योजना, पम्प हाउस, बोरिंग लैंड, ओपी यूनिट कम्प्रेसर, ट्यूबल जीओ टैगिंग, सोलर पम्प सहित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पूर्ण ट्यूबल की जीओ टैंगिग फोटो सहित पोर्टल पर अपलोड किया जाय। पम्प हाउस का कार्य मैनपावर बढाकर तेजी से कराये जाने का निर्देश संबंधित को दिया है। उन्होने हर घर जल योजना के तहत जो कार्य पूर्ण हो गये है, उनकी सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा है।
बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम कमलेश चन्द, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, अनिल कुमार राव, प्रोजेक्ट मैनेजर जैक्शन, मेधा, वीएसए उपस्थित रहें।
----------
पाइप पेयजल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक