स्वच्छता ही सेवा ,पखवाड़ा के तहत बस्ती रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सफाई अभियान

 बस्ती 1 अक्टूबर 2023,बस्ती में स्वच्छता ही सेवा ,पखवाड़ा के तहत बस्ती रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सफाई अभियान



1 घंटे तक श्रमदान के तहत रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई कर मनाया सेवा पखवाड़ा जिसमें स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद ,सीनियर डी ई ई डॉक्टर देवेंद्र शुक्ला ,एडीई प्रांजल शुक्ल, डी आर यू सी सी मेंबर मनमोहन श्रीवास्तव ,मेंबर मनोज यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक हरिशंकर, डाक्टर मुसाफिर खान ,आई पी एफ संजय कुमार मिश्रा , एस आई दिलीप कुमार यादव ,आई ओ डब्ल्यू एस बी सिंह , एस आई रविंद्र सिंह ,माल गोदाम चीफ बृजमोहन सिंह, अमरनाथ पाठक आदि लोगों ने 1 घंटे तक किया श्रमदान और स्वच्छता के लिए डॉ देवेंद्र शुक्ला ने शपथ दिलाई और कहां प्रतिदिन 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता को चरितार्थ करेंगे ।