भूकंप के तेज झटको से हिला धरती

   बस्ती,रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर अचानक भूकम्प के तेज़ झटके महसूस किया गया। भूकंप का झटका इतना तीव्र था कि मात्र 40से45 सेकेंड के झटके में ही लोगो की रूह कांप उठी।लोगो में दहशत का माहोल है 


यह झटका देश के कई हिस्सों में महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता लगभग 6.5 तथा  भूकंप की जानकारी होते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर एक दूसरे से भूकंप के बारे में जानकारी करने लगे।