कुशीनगर 31 दिसंबर 2023, कुशीनगर द्वारा छठवा स्थापना दिवस एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट जिला कुशीनगर के द्वारा आज 31 दिसंबर को बुद्ध सेंट्रल एकेडमी बैरिया कसया कुशीनगर पूर्व जिला अध्यक्ष जमशेद साहब के विद्यालय पर स्थापना दिवस एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुशीनगर जनाब गयासुदीन साहब ने किया मंडल अध्यक्ष जनाब डा0 अनस साहब ने कहा कि शिक्षा से ही मनिहार समाज का तरक्की संभव है जिला सचिव डा0 सोहराब साहब ने कहा कि संगठन के बारे में आप सब थोड़ा सा ख्याल रखें संगठन चलाने के लिए संगठन के मजबूती के लिए आर्थिक सहयोग की जरूरत है मनिहार समाज को संगठित होना पड़ेगा मंडल से आए खास मेहमान मंडल मीडिया प्रभारी जनाब कप्तान अली मनिहार ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दिए संगठन का मिसन बताया कैसे संगठित हो कर काम करना है एवं तहसील अध्यक्ष देवरिया जनाब मुमताज अहमद साहब जनाब फतेह मोहम्मद साहब जनाब नसरुद्दीन साहब आदि
लोगों ने भी अपना विचार रखा कार्यक्रम का संचालन जनाब रफीउद्दीन साहब ने किया एवं समापन जनाब हजरत साहब ने किया इस मौके पर नियमतुल्लाह सा0 शरीफ साहब मुस्तफा अली शहाबुद्दीन निजामुद्दीन समीउल्लाह मोहम्मद अली इस्लाम साहब जावेद साहब अमीन अहमद वकील अहमद आदि लोग उपस्थित रहे