मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का 6वा फाउंडेशन डे लखनऊ में आयोजित

 लखनऊ 16 दिसंबर मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का 6वा फाउंडेशन डे लखनऊ



के बालागंज स्थित मिलेनियम पैलेस पर मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर एडवोकेट रियाजुद्दीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महफूजुर रहमान राष्ट्रीय सलाहकार मोहम्मद शकील प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल जब्बार राष्ट्रीय प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारी व जिले ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी तहसील मंडल अध्यक्ष सब लोग बड़ी  तादात में मौजूद रहे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया साथ ही साथ शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक उत्थान पर बोल दिया जब इंजीनियर रियाजुद्दीन साहब ने इस स्थापना दिवस पर कहा कि हमारे बिरादरी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है इस दिन को हम यादगार दिन मानते है क्यों की 16 दिसंबर 2017 को मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का गठन हुआ और उसके बाद हम निरंतर काम करते रहे इस बात का सबूत है आज का कार्यक्रम इस गठन से हम  भारत के 10 राज्यों से भी ज्यादा राज्यों में इसको पूरी तरह से विस्तारित कर चुके है  और हमारा जो मिशन है शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी हम पूरी तरह से अपने तन मन धन से लगे हुए हैं साथी मनिहार मिशन पुस्तक  का विमोचन किया गया जिसमें मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के दिवंगतो को खेराजे अकीदत पेश किया गया है जो इस दुनिया से कुच कर गए और कहा कहा ट्रस्ट ने काम किया है इस पुस्तक में विस्तार से जिक्र किया गया है कि हम बिरादरी का उत्थान कैसे कर सकें इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार मोहम्मद शकील ने कहा की हमारे जिला अध्यक्ष,तहसील अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष,के द्वारा ही हमारी संगठन मजबूत हो सकती है यह हमारे सेना पति है प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज रियाज ने मनिहार भवन पर चर्चा किया की इस कार्यक्रम का का संचालन प्रदेश महासचिव मोहम्मद शकील ने किया इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान लखनऊ के जिला अध्यक्ष मुहम्मद अतीक,और मंडल अध्यक्ष सलमान ने किया जिस को लेकर बड़ी सराहना हुई इस मौके पर प्रदेश देश व प्रदेश के बहुत सारे लोगों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से इब्राहिम कासमी, सलमान अली रईस अहमद अनवर हुसैन मोहम्मद असलम मनिहार वहीद प्रवेश महमूद आलम सूफीमुस्ताक,इसरार अहमद,अनवर अली, रफीउद्दीन, असलम,कप्तान अली ,सद्दाम हुसैन, मुहम्मद अय्यूब एडोवेट,सज्जाद अहमद ,सलाम अतीक,सद्दाम,आदि लोग मौजूद रहे