बभनान नगर पंचायत में 6वा स्थापना दिवस मयागया

 बस्ती29 दिसम्बर 2023,



आज मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक व 6वा स्थापना दिवस बस्ती जिले के बभनान नगर पंचायत स्थित बभनान नगर पंचायत के अध्यक्ष रमजान अली के दुकान पर आहुत की गई इस बैठक का उद्देश्य यही था कि आज हम पिछड़े क्यों हैं इस उठे सवाल के जवाब में प्रदेश मीडिया प्रभारी  मोहम्मद शहंशाह आलम ने संगठन व उसके उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा किया चर्चा के दौरान उन्होंने कहा 16 दिसंबर 2017 में इस ट्रस्ट का गठन हुआ जो निरंतर महाराष्ट्र से लेकर के आज भारत के उन 9 से अधिक राज्यों में मंडल अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष,तहसील , ब्लॉक वा ग्राम स्तर पर कार्य कर रही है आज हम ट्रस्ट के द्वारा तमाम ऐसे लोगों को सुविधा मुहैया करा रहे हैं जैसे स्वास्थ्य शिक्षा पर आपके द्वारा दिए जा रहे मंथली डोनेशन के बदौलत हम  जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहे हैं जिसका जिक्र हमारे राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर रियाजुद्दीन साहब के द्वारा मनिहार मिशन पत्रिका निकाली गई जिसमें विस्तार से उसका विवरण दिया गया है कि हमने आपके द्वारा दिए गए पैसों का कहां-कहां खर्च किया है और आगे कहां-कहां खर्च किया जाएगा इस पर इसका पूरा विस्तार पत्रिका के द्वारा आप लोगों को दी जाएगी मनिहार मिशन पुस्तक का वितरण किया गया हम  यहां बैठे नगर पंचायत के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्तियों से अपील करना चाहते हैं की आप मंथली डोनेशन ट्रस्ट को जरूर दें जो जरूरतमंद तक पहुंच सके इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष महमूद आलम ने इस पर गहन चर्चा किया और कहा हम पूरी तरह से मंथली डोनेशन भेजेंगे और महासचिव मोहम्मद अयूब एडवोकेट ने कहा कि हम जमीनी स्तर से लोगों को जोड़ेंगे और मंथली डोनेशन भेजने का कार्य करेंगे इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष हार्रिया का चुनाव हुआ जिसमें अब्दुल कलाम साहब  को तहसील अध्यक्ष , मुहम्मद यासीन को तहसील महासचिव बनाया गया जिस पर करताल ध्वनि से लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर मौजूद रमजान अली नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष ने  भरोसा दिलाया की हम बेहतर स्तर पर काम करेंगे और संगठन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे इस मौके पर मोहम्मद राजा, साबिर अली ,मोहम्मद इरशाद ,निजामुद्दीन, निसार अहमद अब्दुल कलाम मोहम्मद यासीन ,मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलीम, बाबू, शहजाद ,असगर अली, इम्तियाज अली, मुमताज, आरिफ ,अल्ताफ आदि लोग मौजूद रहे