प्रोफेसर रहीसुरहमान के इंतकाल पर मनिहार बिरादरी में शोक की लहर

 बस्ती , 23दिसम्बर 2023,बस्ती मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महफूजुर रहमान के बड़े भाई प्रोफेसर  रहीसुरहमान के इंतकाल पर आज बस्ती पठान टोला स्थित मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट जिला इकाई बस्ती की एक बैठक आहूत की गई जिसमें रहसूर रहमान साहब के लिए मैगफेरत की दुआ की गई और इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शहंशाह आलम ने कहा की हमने मनिहार बिरादरी से एक नयाब  हीरा खो दिया है प्रोफेसर साहब बहुत ही साफ सुथरे छवि के व्यक्ति थे इनका जन्म  जिला महाराजगंज नेपाल बॉर्डर से सटा नौतनवा कस्बे में  हुआ था परिवार में वाइफ प्रोफेसर है युनानी मेडिसिन जामिया हमदर्द दिल्ली  में और एक बेटा है अभी पी एचडी फार्मेसी से कर रहा है इस अवसर पर इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महमूद आलम, जिला महासचिव मोहम्मद अयूब ,जिला सचिव मकबूल आलम ,जिला सचिव अनवर अली, कोषाध्यक्ष समसुद्दीन, संजूम संवि ,अब्दुल अजीज, मोहम्मद वासिक तमाम लोग मौजूद रहे और प्रोफेसर साहब को खेराजे आकीदत पेश किया