देवरिया MWT ब्लॉक बैतालपुर अंतर्गत बैठक संपन्न

 देवरिया 7 जनवरी 2024, देवरिया MWT ब्लॉक बैतालपुर अंतर्गत बैठक


आज ब्लॉक बैतालपुर के उधोपुर ग्राम सभा में जनाब हातिम अली साहब पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जनाब जावेद साहब के दरवाजे पर मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक की गई बैठक में जमीनी मुद्दों पर एवं बिरादरी के अंदर जो छोटी-मोटी बुराइयां है इस पर विस्तार से चर्चा हुआ जनपद देवरिया के संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुआ जनाब हातिम साहब देवरिया दीवानी न्यायालय में कार्यरत है उन्होंने कहा है कि संगठन का सहयोग हमारे तरफ से एनी टाइम रहेगा और इंशाल्लाह जब रिटायरी लूंगा तो संगठन के साथ पूरे मनोयोग के साथ जुड़ जाऊंगा लेकिन कभी भी संगठन की बात आए तो मैं सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर  हूं उन्होंने कहा कि यह संगठन बहुत ही नेक मकसद के साथ काम कर रहा है इंशाल्लाह हम सभी इसके साथ खड़े हैं और जब भी जरूरत पड़ी संगठन को हम सब हाजिर रहेंगे सभी साथियों ने  अपनी बात रखी जनाब हातिम साहब ने देवरिया संगठन को मजबूत करने के लिए 5 महीने का 500 रूपये सहयोग दिए पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जनाब जावेद साहब के बड़े भाई शमशेर आलम साहब ने 5 महीने का 500 रूपये सहयोग किया जनाब मुख्तार अंसारी साहब ने 100रुपए देकर सहयोग किया जनाब इब्राहिम सिद्दीकी साहब ने 100रुपए देकर सहयोग किया जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी ने 100 रुपए देकर सहयोग किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जनाब हाजी असलम हुसैन साहब, मंडल प्रवक्ता जनाब असरफ अली साहब , ब्लॉक अध्यक्ष गौरी बाजार जनाब यासीन साहब, ब्लॉक उपाध्यक्ष गौरी बाजार जनाब बेचई साहब, मंडल मीडिया प्रभारी जनाब कप्तान अली साहब,जनाब जहीर अब्बास,जनाब  सफात अली साहब जो आर्मी से है यह बैठक जनाब ताहिर अली साहब ब्लॉक अध्यक्ष बैतालपुर के सहयोग से हुआ अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ है कि इसी तरह अपने कौम के लोग संगठित हो और गरीब यतीम मिस्किनों की मदद करें l