बस्ती 4 फरवरी 2024,शमा रोशन हुई उनके आने से ,संगठन की बात उठी मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट से ,आज की बैठक बस्ती के गौर ब्लाक में आहत हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महमूद आलम ने की संचालन मोहम्मद अय्यूब ने की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सलाहकार प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शकील व प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शहंशाह आलम रहे बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि संगठन को जमीनी स्तर पर किस प्रकार से चलाया जाए इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार व प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शकील साहब ने पहले मुद्दा अपने भाइयों को संगठन से जोड़ने पर कि आप इस तरह से जुड़े की उसका असर हर बिरादरी सीख ले आपके जुड़ने से संगठन की मजबूती आपकी मजबूती होगी जो भी आर्थिक शारीरिक मदद करेंगे वह बल वह सब कुछ आपकी होगी इसी क्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शहंशाह आलम ने शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक उत्थान पर प्रकाश डाला साथ ही कहा आज हमे जरूरत है जमीनी स्तर पर ब्लॉक, तहसील, पंचायत स्तर का गठन करना तभी हम कामयियाब हो पायेंगे यह सब कार्य हम अल्लाह को राज़ी करने के लिए करते हैं इस मौक़े पर रमजान कैलेंडर वितरित किया गया और बिरादरी के हर घर पर रमजान कैलेंडर लगाया जाए राष्ट्रीय सलाहकार मोहम्मद शकील, प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शहंशाह आलम, जिला अध्यक्ष महमूद आलम, उपाध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ ,जिला महासचिव मोहम्मद अय्यूब एडवोकेट ,जिला सचिव अनवर अली ,की देखरेख में तेनुआ में साहबान काल्पनिक नाम गरीब बच्ची की शादी हेतु 11000 रुपए का सहयोग राष्ट्रीय मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट भारत व 11000 रुपएजिला इकाई बस्ती की हंगामी चंदा के द्वारा संयुक्त रूप से 21000 रूपए की मदद किया गया जिस पर इंजीनियर एडवोकेट रियाजुद्दीन साहब राष्ट्रीय महासचिव व पूरी ट्रस्ट की भूरी भूरी प्रशंसा हुई और माहौल मनिहार मय हो गया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष इनामुल हक, मोहम्मद अमजद, मोहिब राजा, अब्दुल सिद्दीकी, समसूल हक, सिराज अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जैद ,मोहम्मद कासिम, मोहम्मद समीर, मोहम्मद इशाक, अब्दुल अज़ीज़, अतिकुर रहमान, इश्तियाक अहमद आदि लोग मौजूद रहे
मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की बैठक में गरीब बच्ची के शादी हेतु 21000 रूपए की आर्थिक सहायता