बस्ती 9 फरवरी, बस्ती भुवर मिश्रौलिया स्थित शहीद बाबा का दो रोजा सालाना उर्स बाद नमाज फजर गुसल पाक से शुरू किया गया उसके बाद कुरान ख्वानी व चादरपोशी की गई इस मौके पर देश-विदेश से आए जायरीन ने जियारत की वह चादर गागर पेश की लंगरे आम का एहतमाम किया गया साथ ही महफिले नात व तकरीर जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया जिसमें देश-प्रदेश के महीनाज शख्सियत ने शिरकत की नाते खा अहमद राजा ने अपने अंदाज में कुछ इस तरह से कहा `वह देखो हलीमा की बकरी छुड़ाने नबी आ रहे हैं` वहीं हाफिज यूनुस बरकती ने अपने तकरीर में अल्लाह के वालियों का जिक्र किया तकरीर के समापन के बाद जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें फैजाबाद से आए मुबारक ताज कव्वाल अपने साथियों के साथ कव्वाली का समां बाधा दूसरी तरफ सिराज अनवर कव्वाल अमर डोभा ने कव्वाली के जरिए वालियो की शान में कव्वाली की इस मौके पर दरगाह के प्रबंधक शहाबुद्दीन ने कहा यह गंगा जमुनी तहजीब का एक हिस्सा है जहां पर हर समुदाय के लोग अपनी अकीदत से पेश होते हैं और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की एक मिसाल है इस शहर का जहां पर देश-
प्रदेश के लोग एकत्रित होते हैं और अमल चैन के लिए दुआ मांगी जाती है इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया इस मौके पर मौलाना अहमद राजा ,मौलाना समीउल्लाह ,मौलाना गुलाम गौस, मौलाना इजहार ,मोहम्मद अकरम ,कुतुबुद्दीन ,गयासुद्दीन, मोहम्मद हसन ,मकबूल बस्तवी, गोविंद ,समीर सोनू ,अजीज हाजी शब्बीर, आदि लोगों ने हिस्सा लिया