मनिहार वेल फेयर ट्रस्ट कुशीनगर ने किया पीड़ित व्यक्ति की मदद

 कुशीनगर 13 फरवरी 24,


मनिहार वेल फेयर ट्रस्ट मील पत्थर साबित हो रहा है अपने इस मिशन में पीड़ितो की  मदद के जरिए कुशीनगर के रामकोला थाना अंतर्गत मोरवन ग्राम सभा के गरीब एक्सीडेंटल पीड़ित व्यक्ति को दिया गया मदद मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारीयो ने पीड़ित व्यक्ति के घर जाकर तत्काल प्रभाव से 21,000 हजार रुपए का सहयोग दिया गया इस मौके पर मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के मोरवन ग्राम सभा के साथी एवं मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे जिला अध्यक्ष कुशीनगर जनाब गयासुद्दीन साहब,मंडल अध्यक्ष जनाब डाo अनस साहब, प्रदेश प्रवक्ता एव मंडल मीडिया प्रभारी जनाब कप्तान अली, जिला कोषाध्यक्ष नसरुद्दीन साहब, ब्लॉक अध्यक्ष फाजिलनगर हाजी अदालत साहब, तहसील अध्यक्ष देवरिया मुमताज अहमद, तहसील अध्यक्ष कप्तानगंज डॉo हदीस साहब, मोहम्द रफीक साहब,कुतबुदीन, रोशन रजा, मोo इब्राहिम, नियाज अहमद, मोहमद रफी , आदि लोग उपस्थित थे ग्राम सभा के लोगों ने मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के साथ जुड़कर काफी खुशी का इजहार किया और सभी लोगों ने आश्वासन दिया कि संगठन को हमेशा हम लोग सहयोग तन मन धन से करेंगे और  संगठन के साथ रहेंगे और अपने समाज के लोगों को जोड़ेंगे मनिहार मिशन पुस्तक भी दिया गया वहा के लोगों ने आग्रह  किया कि मेरे वहां एक मीटिंग जल्द आप लोग कर दे जिला अध्यक्ष कुशीनगर ने आश्वासन दिया कि मैं बहुत जल्द यहां मीटिंग कराऊंगा सभी साथियों के सहयोग से आज पीड़ित व्यक्ति को मदद मिल गया जिन साथियों ने जिस भी हैसियत से मदद किया मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट आप सभी साथियों का कोटी कोटी आभार व्यक्त करता है